Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Madhya Pradesh: बीजेपी के "मिशन-29" पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बड़ा बयान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी लोकसभा सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ "मिशन-29" शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि "अब हमारा संकल्प है कि सभी 29 लोकसभा की सीटें मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी जीते। और 29 के 29 सांसद मोदी जी के गले में कमल के फूल की माला पहनाएं। पूर्ण बहुमत यहां मिले, इसके लिए अभियान शुरू हुआ है। और पहले हम उन विधानसभा में जा रहे हैं, जहां विधानसभा के चुनाव में हम नहीं जीते।"

इसके साथ ही कहा कि बीजेपी सिर्फ लोकसभा की 29 सीट ही नहीं, बल्कि अगले विधानसभा चुनाव में विधानसभा की 230 सीट जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है, बीजेपी ने इस बार 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें जीतीं।

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि "अब हमारा संकल्प है कि सभी 29 लोकसभा की सीटें मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी जीते। और 29 के 29 सांसद मोदी जी के गले में कमल के फूल की माला पहनाएं। पूर्ण बहुमत यहां मिले, इसके लिए अभियान शुरू हुआ है। और पहले हम उन विधानसभा में जा रहे हैं, जहां विधानसभा के चुनाव में हम नहीं जीते। भोपाल उत्तर हम नहीं जीत पाए थे। आज मैं भोपाल उत्तर आलोक जी के साथ आया हूं, इस संकल्प के साथ कि भोपाल उत्तर भी लोकसभा में जीतेंगे। भोपाल लोकसभा तो जीतेंगे ही, लेकिन सभी 230 विधानसभा की सीटें भारतीय जनता पार्टी जीते। किसी विधानसभा में हम न हारें, इसके लिए विजय अभियान प्रारंभ हुआ है।"